(Definition in Hindi) हिम पथ नमूना एकीकरण बिन्दुओें की श्रृंखला से मिलकर बना होता है। सामान्यत: ऐसे बिन्दुओं की संख्या 10 से कम नहीं होती। इन बिन्दुओं का स्थान पूर्व निर्धारित ज्यामितीय के अनुसार 50 से 100 फुट की दूरी पर होता है। इस पथ के सिरे स्थायी रूप से चिन्हित होते है ताकि प्रत्येक वर्ष इन्हीं स्थानों पर हिम का परीक्षण हो सके।
A snow course consists of a series of sampling points, usually not fewer than 10. The points are located along a predetermined geometric pattern at a spacing of 50 to 100 ft. The ends pivots of the pattern are permanently marked to make certain that the snow is surveyed at the same locations year after year.