हिमघाव या अवधाव (Avalanche)

Submitted by Hindi on Tue, 05/17/2011 - 12:54
उच्च अक्षाशों में प्रायः पर्वतों तथा उच्चवर्ती भूमियों पर स्थित एक बृहद हिमराशि जो इतनी अधिक मात्रा में संचित हो जाती है कि अपने ही भार के कारण पर्वतीय ढाल के सहारे नीचे की ओर सरकने लगती है जिसके साथ हजारों टन शैल पदार्थ भी अग्रसर होते हैं। हिमधाव अधिक विनाशकारी होता है और इसके मार्ग में पड़ने वाले गांव, सड़कें, वन आदि नष्ट हो जाते हैं।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -