Hardpan in Hindi (हार्डपैन, कठोर अधःस्तर)

Submitted by Hindi on Sat, 09/03/2011 - 13:40
कड़ी तह, कठोर अध:स्तर

- भूपृष्ठ पर अथवा उसके नीचे पायी जाने वाली मृदा की कठोर परत, जिसमें जल प्रवेश नहीं कर सकता। इसके साथ मृत्तिका की परत भी हो सकती है, अथवा यह आयरन ऑक्साइड या कैल्सियम कार्बोनेट या कुछ अन्य पदार्थों के कारण भी बन जाती है।

अन्य स्रोतों से

दृढ़ पटल या कठोर स्तर


मृदा की नीचे की तहों में लवणों चिकनी मिट्टी आदि जैसे पदार्थों के एकत्रित होकर जमने से दृढ़ पटल बन जाती है जिससे निकास में बाधा पड़ती है। मृतिका दृढ़ पटल मृदा की ऊपरी तहों से नीचे चिकने कणों के घुलकर जमा होने से बनती है। वर्षण के फलस्वरुप विचलित लवण जैसे सिलिका, कैल्शियम कार्बोनेट आदि कठोर स्तर बनाते हैं।


हार्डपैन, कठोर अधःस्तरः
(क) मृदा के नीचे एक अपेक्षतया कठोर या अप्रवेश्य परत जिसमें वनस्पतियों की जड़े प्रवेश नहीं कर पातीं। यह सीमेंट करने वाले पदार्थ के संचयन से बनती है और यह भी संभव है कि यह एक ही गहराई पर सतत जुताई होने के कारण बनती है।
(ख) प्लेसर खनन में, यह शब्द लिमोनाइट से संयोजित बजरी की उन परतों के लिए प्रयुक्त होता है जो पृष्ठ से कुछ नीचे मिलती हैं।

बाहरी कड़ियाँ
1 -
2 -
3 -

विकिपीडिया से (Meaning from Wikipedia)




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -

शब्द रोमन में






संदर्भ
1 -

2 -