गोलार्ध
पृथ्वी का आधा भाग, जिसकी रचना उस समय होती है जब कि उसके पृष्ठ पर मध्य से गुजरने वाली रेखा (विषुवत रेखा) उसको द्विभाजित करती है। पृथ्वी साधारणतः उत्तरी तथा दक्षिणी गोलार्द्धों में विभक्त है। उत्तरी गोलार्द्ध विषुवत रेखा के उत्तर में तथा दक्षिणी गोलार्द्ध इसके दक्षिण में है। कभी-कभी पृथ्वी को स्थल तथा जलगोलार्द्धों (water hemisphere) में भी बांटा जाता है। जलगोलार्द्ध प्रायः उत्तरी तथा दक्षिणी अमरीका के लिए प्रयुक्त किया जाता है।