शूकर पृष्ठ, हॉगबैकः
एक लम्बा तथा तीक्ष्ण कटक जो अत्यधिक प्रवणिक रूप से झुके हुए शैलों की एकांतरी कठोर और मृदु परतों के विभेदी अपरदन के कारण निर्मित होता है। यह शब्द प्रायः ऐसे कटकों के लिए सीमित है जो 200 से अधिक कोणों पर झुके हुए संस्तरों के उत्कीर्णन से बनते हैं। 200 से कम कोण पर झुके हुए संस्तरों से क्वेस्टा का निर्माण होता है। शूकर पृष्ठ में दोनों ढलानों की प्रवणता लगभग बराबर होती है जबकि क्वेस्टा में कगार-ढाल, नति-ढाल की अपेक्षा स्पष्टतः अधिक प्रवण होता है।
- एक लंबा संकीर्ण कटक, जिसमें नति ढाल एवं कगार ढाल दोनों ही अधिक प्रवण है अथवा वे संस्तरों की नति के कारण खड़े होते हैं। इसलिये यह क्वेस्टा से भिन्न होता है।