Hoodoo in hindi

Submitted by Hindi on Mon, 04/12/2010 - 16:37

हुडूः
अनोखी आकृति के शैल-स्तंभ जो आमतौर पर शुष्क अथवा अर्ध-शुष्क जलवायु वाले क्षेत्रों में समूहों में पाए जाते हैं। ये प्रायः अल्पनत शैलों के अपरदन से निर्मित होते हैं, परन्तु इनके विकास में संधियों, ऊर्ध्वाधर विदरों तथा विविध कठोरता वाली परतों की उपस्थिति से भी सहायता मिलती है।