Hydrography in Hindi (जलराशिकी)

Submitted by Hindi on Tue, 06/08/2010 - 12:49

1. जलराशिकी
2. जलारेखिकी

वह विज्ञान जिसके अंतर्गत भूपृष्ठ की जलराशियों, विशेषतः उनके भौतिक लक्षणों, स्थिति, विस्तार आदि तथा सगारों, झीलों, नदियों, समुद्रीतली की समोच्च रेखाओं, सागर के छिछले तटों, गहराइयों, धाराओं आदि का एवं चार्टों को तैयार करने की विधियों का अध्ययन किया जाता है।