जलमंडलः
भू-पृष्ठ की समसत जलराशियों के लिए एक सामूहिक नाम जिसके अंतर्गत भूपर्पटी के ऊपर तथा अन्दर की जलराशियां, वर्षा और वायुमंडल-जलवाष्प आदि सभी सम्मिलित हैं।
- पृथ्वी के ऊपर स्थित समस्त जलीय भाग जो स्थलमंडल और वायुमंडल से भिन्न होता है। इसके अंतर्गत मुख्यतः सागरों, झीलों, नदियों, हिमचादरों आदि के रूप में स्थित जलीय भाग सम्मिलित होता है। इसके अतिरिक्त वायुमंडल में स्थित जल (जल वाष्प) तथा भूमिगत जल अथवा भूतल के नीचे शैलों में स्थित जल को भी इसके अंतर्गत सम्मिलित किया जाता है।
वायुमंडल तथा स्थलमंडल की पूरक पृथ्वी की सम्पूर्ण जलराशि, जो भूमंडल के लगभग तीन-चौथाई भाग पर फैली हुई है।