भागीरथ प्रयास सम्मान  2020 के लिए नामांकन आमंत्रित 

Submitted by Shivendra on Tue, 10/13/2020 - 13:56

इंडिया रिवर्स वीक ने वर्ष 2020 के लिए भागीरथ प्रयास सम्मान और अनुपम मिश्र मेडल के लिये नामांकन आमंत्रित किये है। भागीरथ प्रयास सम्मान की शुरुआत 2014 में की गई। जिसके जूरी स्वर्गीय श्री रामास्वामी थे।

इस अवार्ड का मकसद उन विशेष नायकों की पहचान कराना है जिन्होंने पानी के संरक्षण के लिये बेहतरीन काम किया  है। 

 2017 में गठित श्री अनुपम मिश्रा मेमोरियल मेडल (एएमएम) का उद्देश्य उन पत्रकारों और मीडिया पेशेवरों को सराहना है, जिन्होंने नदियों के विभिन्न पहलुओं पर विश्वसनीय कार्य के लिए एक विशेष  संस्था की स्थापना की ताकि  उसके व्यवहार, सार्वजनिक राय, कानून और नीति में परिवर्तन किया जा सके।  नामांकन फॉर्म निम्नलिखित में से किसी भी ई-मेल पर , बीपीएस/एमम-विषय लिखकर भेज सकते है ।

 

 

Indiariversweek2014@gmail.com 

 

mpuri@wwfindia.net

 

नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2020 है , नामांकन फॉर्म यहां उपलब है :https://indiariversforum.org/nominations-open-for-bps-amm-awards-india-rivers-week-2020/