Source
इंडिया वाटर पोर्टल (हिन्दी)

भाषा सिंह द्वारा लिखित यह किताब छुआछूत व जाति व्यवस्था से सबसे ज्यादा पीड़ित मैला उठाने वाले समुदाय की हृदय विदारक दास्तान है। इस किताब में छलका दर्द, तकलीफ व अपमान मैला ढोने वाले समुदाय से लगातार बने संवाद का नतीजा है यह किताब समानता और मानवीय सम्मान को तरजीह देने वाले लोगों के विवेक को झकझोरेगी।
लोकार्पण व बातचीत
लोकार्पणः मैले के नर्क से मुक्ति के लिए जमीनी संघर्ष कर रहीं आंध्र प्रदेश की नारायणम्मा, हरियाणा की सरोज, कश्मीर की महजबीं और उत्तर प्रदेश की माया गौतमद्वारा
मुख्य वक्ताः दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर कौशल पनवार, भाकपा नेता डी.राजा, केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, यूजीसी के पूर्व चेयरमैन सुखदेव थोराट,साहित्यकार मैत्रेयी पुष्पा, भाकपा (माले) नेता श्रीलता स्वामीनाथन
कॉंस्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्लीः 8 जून 2012
शाम 4.30 बजे
आप सादर आमंत्रित हैं
निवेदक
सफाई कर्मचारी आंदोलन व पेंग्विन बुक्स