Infrared radiation in hindi

Submitted by Hindi on Tue, 06/08/2010 - 14:19
अरवक्त विकिरण
अरवक्त प्रकाश ऐसे विद्युतचुम्बकीय विकिरण है जिनकी तरंगदैर्घ्य दृश्य प्रकाश से अधिक लेकिन सूक्ष्म तरंगों से कम होती है। इसका अर्थ 'लाल से नीचे' है, दृश्य प्रकाश में लाल रंग की तरंगदैर्घ्य सबसे अधिक होती है। अरावक्त विकिरणों की तरंगदैर्घ्य 750 नैनोमीटर से एक माइक्रोमीटर के मध्य होती है।