Intertropical convergence zone in Hindi (अंतराउष्णकटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र)

Submitted by Hindi on Tue, 06/08/2010 - 16:07

अंतर उष्णकटिबंधी अभिसरण क्षेत्र

अन्य स्रोतों से

Intertropical convergence zone (interopical front) in Hindi (अंतराउष्णकटिबंधीय अभिसरण क्षेत्र)


विषुवत रेखा के समीप अथवा न्यूनाधिक उसके समानांतर पाए जाने वाले वायुमंडलीय निम्न दाब का वह प्रदेश, जहां उत्तर-पूर्वी तथा दक्षिणी-पश्चिमी व्यापारिक हवाएँ परस्पर मिलती हैं, और इस प्रकार उनका संबंध विषुवतीय शांत (equatorial calms) अथवा डोलड्रम्स से होता है। कभी-कभी इसके लिए वाताग्र शब्द का भी प्रयोग किया जाता है जो बिल्कुल सही नहीं है। अतः उष्णकटिबंधीय अभिसरण-क्षेत्र का उपयोग सर्वोत्तम माना जाता है।