Isocline (=isoclinal folding) in Hindi (समनति, समनतिक वलन)

Submitted by Hindi on Tue, 04/13/2010 - 15:19

समनतिः
समनतिक स्तरों की एक श्रेणी; वह अपनति या अभिनति जो इस प्रकार से वलित हुआ हो कि उसके दोनों पार्श्वों या भुजाओं के शैल-संस्तरों की नति एक सी हो जाती है।

शैल स्तर में पाए जाने वाले वे वलन जो इस प्रकार सटे रहते हैं कि प्रत्येक वलन के पाद, एक ही दिशा में झुके होते हैं।