जाने क्या है वायु प्रदूषण

Submitted by Shivendra on Mon, 11/25/2019 - 11:57

धरती पर जीवन के लिए वायु यानी हवा और पानी सबसे महत्वपूर्ण है। इन दोनों से ही पृथ्वी पर जीवन का अस्तित्व है। इंसान के शरीर में भी करीब 70 प्रतिशत पानी ही है, तो वहीं वायु इंसान का प्राण है। यदि एक मिनट भी इंसान को वायु न मिले तो उसकी मौत हो सकती है। इसी से वायु की महत्ता का अंदाजा लगाया है। किंतु वायु का साफ होना भी जरूरी है, लेकिन आज वायु प्रदूषित हो चुकी है, जिस कारण भारत में हर साल 15 लाख से अधिक लोगों की मौत हो रही है। इसलिए इस वीडियो के माध्यम से जाते हैं कि वायु प्रदूषण क्या है और इसे कैसे रोका जा सकता है।

 

TAGS

air pollution, air pollution hindi, effects of air pollution, causes of air pollution, air pollution hindi, air pollution india, what is air pollution.