जहरीला पानी, उखड़ते हैंडपम्प

Submitted by Hindi on Tue, 01/24/2017 - 10:26
Source
डाउन टू अर्थ, जनवरी 2017

औद्योगिक और शहरी प्रदूषण की वजह से गन्दे नाले में तब्दील हो चुकी हिंडन, काली और कृष्णी नदी के किनारे बसे पश्चिमी यूपी के सैकड़ों गाँव पेयजल संकट और कैंसर जैसी घातक बीमारियों से जूझ रहे हैं। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के सख्त आदेशों के बाद सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, शामली और मेरठ जिलों में जहरीला पानी दे रहे हजारों हैंडपम्प को उखाड़ने का सिलसिला शुरू हो चुका है, लेकिन समाधान अभी कोसों दूर है। हैंडपम्प उखड़ने से लोगों के सामने एक नई समस्या खड़ी हो रही है। इन गाँवों में साफ पानी मुहैया करना सरकार के लिये बड़ी चुनौती साबित हो रहा है। भूजल प्रदूषण की इस गम्भीर समस्या पर अजीत सिंह ने स्थानीय जन प्रतिनिधि और केन्द्रीय मंत्री से बात की

जहरीला पानी

बेकाबू हैं प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियाँ


.मेरी ग्राम सभा में तवेला गढ़ी, सरौरा और पट्टी बंजारन ये तीन गाँव शामिल हैं। इनमें से सरौरा तो हिंडन नदी से सिर्फ 50 मीटर की दूरी पर है। फैक्ट्रियों की गन्दगी और जहरीले पानी की वजह से हिंडन बुरी तरह प्रदूषित हो चुकी है, जिसका असर इसके आस-पास के इलाकों के ग्राउंड वाटर पर पड़ रहा है। तमाम कोशिशों के बावजूद प्रदूषण फैलाने वाली ये फैक्ट्रियाँ बेकाबू हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि आठ हजार की आबादी वाले इन तीन गाँवों में कैंसर के 12 मरीज हैं जबकि 12-13 लोग हड्डियों में टेढ़ेपन के शिकार हैं। चर्मरोग से तो कम-से-कम 200-250 लोग पीड़ित हैं। हैंडपम्प से निकलने वाला पानी देखने में ही इतना गन्दा और बदबूदार है कि पीने से डर लगता है। लेकिन दूसरा कोई उपाय भी तो नहीं! दो साल पहले दोआबा पर्यावरण समिति के चन्द्रवीर सिंह इस मुद्दे को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में गए और लम्बे संघर्ष के बाद स्थानीय प्रशासन और जल निगम को लोगों को साफ पानी मुहैया कराने के आदेश दिए गए। लेकिन इन आदेशों पर पूरी तरह अमल नहीं हो पा रहा है। एनजीटी के आदेश पर सरकार ने हैंडपम्प उखड़वाने तो शुरू कर दिए हैं लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था न होने से गाँव वालों के सामने जल संकट पैदा हो जाएगा। गाँव में पहले पेयजल की व्यवस्था की जाए, उसके बाद ही हैंडपम्पों को उखाड़ा जाना चाहिए। -राजीव कुमार, तवेला गढ़ी (बागपत)

उनकी ग्रामसभा में कुल 96 हैंडपम्प हैं, जिनमें से 40 हैंडपम्प उखड़ने हैं। लोगों को साफ पानी मुहैया कराने के लिये नए बोरिंग करने का सामान डेढ़ महीने से गाँव में पड़ा है, लेकिन जल निगम ने अभी तक काम शुरू नहीं किया। पट्टी बंजारन और सरोरा गाँव में पानी की टंकी बनना प्रस्तावित है, लेकिन यह काम भी अटका हुआ है।

पेपर व शुगर मिलों के अलावा कई अन्य फैक्ट्रियाँ भी हिंडन, काली और कृष्णी नदियों में अपनी गंदगी और प्रदूषित पानी डालती है, जिसकी वजह से पूरे क्षेत्र का भूजल पीने लायक नहीं रहा। खुद राज्य सरकार की जाँच में यह बात सामने आ चुकी है कि इन नदियों के आस-पास सैकड़ों गाँवों में मरकरी, लेड, आर्सेनिक जैसे हानिकारक तत्व तय मानकों से कई गुना अधिक हैं।

नमामि गंगे में शामिल होगी हिंडन


.मेरा गाँव कुटबा हिंडन के किनारे है। मैंने हिंडन को जिंदा भी देखा और अब नदी के रूप में इसकी मृत्यु को भी देख रहा हूँ। मैं हिंडन में नहाया भी हूँ और रेत हटाकर इसका पानी भी पीया है। लोग इसे चौवे की नदी कहते हैं, लेकिन अब यह एक गंदे नाले में तब्दील हो चुकी है। प्रदूषित पानी की वजह से क्षेत्र में बीमारियाँ बढ़ रही हैं, लोगों को कैंसर जैसी बीमारियों से मरते देखना बहुत दुखद है। इस समस्या को लेकर अब तक काफी बातें हुई हैं, लेकिन कोई ठोस कार्यक्रम या पहल नहीं हुई। मैं खुद इसी इलाके से आता हूँ और भूजल प्रदूषण की इस समस्या को भली-भाँति समझता हूँ। इसलिये हमने हिंडन और काली नदी को नमामि गंगे योजना में शामिल करने का फैसला किया है। जल्द ही इसकी घोषणा हो जाएगी। ‘नमामि गंगे योजना’ के तहत हिंडन और काली नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिये विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। इस रिपोर्ट के आधार पर जो भी जरूरी काम होंगे, हम करेंगे। सबसे पहले शहरों और उद्योगों से निकलने वाली गंदगी को इन नदियों में पहुँचने से रोकने की जरूरत है। इसके साथ-साथ भूजल को रिचार्ज करने पर भी जोर दिया जा रहा है।

दरअसल, हिंडन के प्रदूषित होने का सिलसिला सहारनपुर से ही शुरू हो जाता है। पूरे शहर का गंदा पानी और फैक्ट्रियों की गन्दगी हिंडन में गिरती है। हिंडन को प्रदूषण मुक्त बनाने के उपाय यहीं से शुरू करने होंगे। आगे जहाँ-जहाँ भी ये नदियाँ प्रदूषित हो रही हैं, वहाँ रोकथाम के उपाय किए जाएँगे। प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं।

कई जगह लोगों ने भी नदियों के अन्दर खेती करनी शुरू कर दी है। नदियों की इस हालत के लिये बहुत से कारण जिम्मेदार हैं। इस साल अजीब बात यह रही कि बरसात में भी हिंडन में पानी नहीं आया। यह मेरे लिये आश्चर्य का विषय है। मैंने मंत्रालय से जुड़े विशेषज्ञों को इसके कारणों का पता लगाने को कहा है। भूजल में सुधार के लिये मंत्रालय पश्चिमी यूपी में एक्वीफर मैपिंग भी करा रहा है। -संजीव बालियान, राज्य मंत्री, जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय