Source
पवित्र सिंह द्वारा प्रेषित
प्रसिद्ध पर्यावरण विद् जी डी अग्रवाल ने केन्द्र सरकार और उत्तराखंड सरकार को यह कहते हुए नोटिस दिया कि अगर 31 जुलाई, 2009 तक भैरोघाटी और पाला-मनेरी बांधो पर काम बंद नदीं किया गया तो अनशन के सिवाय उनके पास और कोई विकल्प नहीं रह जाएगा। वह फिर से 5 अगस्त 2009 से आमरण अनशन करेंगे। दोनों सरकारों को यह नोटिस देते हुए उंहोंने सरकार को अपने वायदे और माननीय अदालत-नैनीताल द्वारा याचिका 15, 2009 पर दिए गए निर्णय का सम्मान करने का हवाला दिया।
जारी किए गए नोटिस की प्रति यहां संलग्न की गई है-