जिलाधिकारी कार्यालय, बांदा के माध्यम से विभिन्न राहत कोषों के उपयोग के संदर्भ में सूचना का अधिकार का आवेदन (RTI application for information on various Relief-funds utilisation)

Submitted by Hindi on Sun, 05/29/2016 - 11:46

 

दिनांक-

 

सेवा में,

जन सूचना अधिकारी

कार्यालय- जिलाधिकारी बांदा

जिला- बांदा (उ.प्र.)

 

विषयः सूचना के अधिकार के तहत आवेदन।

 

महोदय,

 

कृपया वर्ष 2008-09, वर्ष 2009-10 तथा वर्ष 2010-11 में सूचना दिये जाने के दिनांक तक जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से दैवी राहत कोष, मुख्यमंत्री राहत कोष, व प्रधानमंत्री राहत कोष आदि से जनपद की नरैनी तहसील के अन्तर्गत विभिन्न दुर्घटनाओं में पीडित/प्रभावित परिवारों व इन आकस्मिक दुर्घटनाओं के दौरान मरने वालों के परिवारों को उपलब्ध करवायी गयी अहेतुक सहायता राशि के संदर्भ में वर्षवार निम्न लिखित सूचनायें उपलब्ध करवायें -

 

1. जिलाधिकारी कार्यालय जनपद बांदा को उक्त मदों में अहेतुक सहायता प्रदान करने हेतु उक्त वर्षों में नरैनी तहसील क्षेत्र के कुल कितने आवेदन प्राप्त हुए, विवरण निम्न बिन्दुओं में दें-


 

क्र.सं.

लाभार्थी का नाम

पिता/पति का नाम

जाति

पता

आवेदन पत्र प्राप्त होने का दिनांक व डिस्पैच सं.

दुर्घटना का विवरण व तिथि जिस संदर्भ में अहेतुक सहायता हेतु आवेदन पत्र आपके कार्यालय को प्राप्त हुआ

अहेतुक सहायता हेतु संस्तुति प्रदान करने वाले अधिकारीयों व कर्मचारियों का नाम, पद व पता

यदि आवेदन आपके कार्यालय द्वारा निरस्त कर दिया गया तो निरस्त किये जाने की तिथि व कारण बतायें

 

 

 

 

 

 

 

 

 


 

2. आपके विभाग में उक्त प्राप्त हुए आवेदनों में से कुल कितने आवेदन लम्बित हैं, उनका विवरण लम्बित रखे जाने के कारण सहित वर्षवार तथा मदवार दें। इस सम्बन्ध में आवेदनों की प्राप्ति का विवरण जिन रजिस्टरों में रखा जाता है उसकी प्रमाणित छायाप्रति भी दें।

 

3. उक्त वर्षों में नरैनी तहसील क्षेत्र के दुर्घटना से प्रभावित परिवारों को सहायता राशि दिये जाने का विवरण निम्न बिन्दुओं में दें-


 

क्र.सं.

लाभार्थी का नाम

पिता/पति का नाम

जाति

पता

दुर्घटना से प्रभावित व्यक्ति का नाम एवं पूरा पता

दुर्घटना का विवरण व तिथि

अहेतुक सहायता की धनराशि रु. में चेकसंख्या सहित

अहेतुक सहायता दिये जाने की तिथि

सहायता दिये जाने की संस्तुति करने वाले अधिकारी का नाम, पद व पता

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

4. उक्त लाभार्थियों को अहेतुक सहायता राशि जिन शासनादेशों/निर्देशों व मानकों के अनुसार वितरित की गयी है उन सभी की प्रमाणित उपलब्ध करवायें?

 

मैं आवेदन शुल्क 10.00 रु. भारतीय पोस्टल आर्डर सं. ........................... के द्वारा जमा कर रहा हूँ। यदि आप यह पाते हैं कि मेरे द्वारा मांगी गयी सूचनाओं के बदले फोटोकॉपी शुल्क दिया जाना है तो कृपया सूचना प्रदान करने की निर्धारित अवधि में ही यह भी बतायें कि बैंक ड्राफ्ट या पोस्टल आर्डर कितने का और किस नाम से बनेगा।

भवदीय

 

नाम -

पता -

फोन. नं.