दिनांक-
सेवा में,
जन सूचना अधिकारी / जिला उद्यान अधिकारी बांदा
जिला- बांदा (उ.प्र.)
विषयः सूचना के अधिकार के तहत आवेदन।
महोदय,
कृपया अपने विभाग से सम्बन्धित निम्नलिखित सूचनायें उपलब्ध करवायें-
1. उद्यान विभाग जनपद बांदा द्वारा संचालित सभी योजनाओं के तहत वर्ष 2007-08, 2008-09, 2009-10, व वर्ष 2010-11 में सूचना दिये जाने के दिनांक तक कुल कितने आवेदन प्राप्त हुए विवरण निम्न बिन्दुओं में दें-
क्र.सं. | लाभार्थी का नाम | पिता/पति का नाम | जाति | पता | आवेदन पत्र प्राप्त होने का दिनांक | विवरण जिस मद में सहायता हेतु आवेदन पत्र प्राप्त हुआ | यदि आवेदन निरस्त कर दिया गया तो निरस्त किये जाने का कारण बतायें |
2. आपके विभाग में उक्त प्राप्त हुए आवेदनों में से कुल कितने आवेदन लम्बित हैं, उनका विवरण लम्बित रखे जाने के कारण सहित वर्षवार तथा योजनावार दें।
भवदीय
नाम -
पता -
फोन. नं.