जल प्रबंधन पर भागीदारी दृष्टिकोण

Submitted by admin on Tue, 02/03/2009 - 10:14
पेपर के लिए आवाह्न-

जल संसाधनों के प्रबंधन पर भागीदारी दृष्टिकोण पर परिसंवाद (Seminar-‘Participatory Approach in water resource management’)
मार्च-19-20, 2009, नई दिल्ली, काउंसिल फॉर सोशल डेवलपमेंट(फिरदौस फातिमा रिज़वी, काउंसिल फॉर सोशल डेवलपमेंट, नई दिल्ली की ओर से)
काउंसिल फॉर सोशल डेवलपमेंट, नई दिल्ली, ‘जल संसाधनों के प्रबंधन पर भागीदारी दृष्टिकोण’ पर एक परिसंवाद का आयोजन किया जा रहा है।

इस परिसंवाद का मुख्य लक्ष्य इस समझ को बढ़ाना है कि जल संसाधनों के शासन और प्रबंधन के क्षेत्र में नीति निर्माण, क्रियांवयन और निगरानी में जन भागीदारी को बढ़ाया जाए ताकि पानी जैसे अनमोल संसाधन का जनहित में उचित तरीके से प्रयोग हो सके।
सारांश प्रपत्र (400 शब्दों से अधिक न हो)जमा करने की अन्तिम तिथि 10 जनवरी 2009 है और अन्तिम प्रपत्र (फाइनल पेपर) (संदर्भों सहित 8000 शब्दों से अधिक न हो)28 फरवरी 2009 तक जमा किया जा सकता है। कृपया अपना प्रपत्र इस पते पर भेजें-

फिरदौस फातिमा रिज़वी, एसोसिएट फैलो, काउंसिल फॉर सोशल डेवलपमेंट,
53 लोधी एस्टेट, नई दिल्ली-110003,
ईमेल:firdaus@csdindia.org या firdausrizvi@gmail.com

सच्चिदानंद मुखर्जी
वरिष्ठ प्रबंधक – जल संसाधन और नीति
WWF-India, सचिवालय
172-बी, मैक्समूलर मार्ग, लोधी एस्टेट
नई दिल्ली - 110003, भारत
मोबाइल: +91 9868421239
दूरभाष: +91 11 4150 4770
फैसिमाइल: +91 11 2469 1226
ईमेल: sachs.mse@gmail.com
smukherjee@wwfindia.net

Tags-
Water Resource Management, Sacchidananda Mukherjee,Water Resources and Policy, WWF-India