जलीय/जलगति क्रिया (Hydraulic action)

Submitted by Hindi on Thu, 05/05/2011 - 15:15
जल की गति से होने वाली क्रिया। सागर अथवा नदी में उत्पन्न होने वाली तरंगे तीव्र वेग से तट से टकराती है और जल के दबाव से तटीय कमजोर शैलें टूटकर बिखरने लगती हैं। जलीय क्रिया में केवल जल का ही योगदान होता है अन्य सम्मिलित पदार्थों का नहीं।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -