जलोद्भिद् (Hydrophyte)

Submitted by Hindi on Thu, 05/05/2011 - 16:41
एक प्रकार का पादप (plant) जो पर्याप्त मात्रा में नमी उपलब्ध होने पर ही उगता और बढ़ता है। यह जल में अथवा अति आर्द्र भाग में ही विकसित होता है। इसका तना प्रायः लम्बा और मुलायम होता है जिसमें लकड़ी के रेशे की कमी पायी जाती है। इसकी जड़ उथली तथा पत्तियां लम्बी और पतली होती हैं। केला इसका उत्कृष्ट उदाहरण है।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -