अपकेंद्री शक्ति (centrifugal force):

Submitted by Hindi on Mon, 04/11/2011 - 18:08
केंद्र से बाहर की ओर ले जाने वाली शक्ति। पृथ्वी की अपकेंद्री शक्ति द्वारा वस्तुओं एवं पदार्थों में पृथ्वी के केंद्र से बाहर की ओर स्थानांतरण (गमन) की प्रवृत्ति पायी जाती है। नगरीय भूगोल में, इसके अंतर्गत उन शक्तियों तथा कारकों को सम्मिलित किया जाता है जो नगर के केंद्र में स्थापित कार्यों को नगरीय केन्द्र से हटा कर परिधि (बाहर) की ओर ले जाने में क्रियाशील रहते हैं। अपकेंद्री शक्तियों द्वारा नगर का बाह्य विस्तार होता है।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -