शुष्क दौर (Dry spell)

Submitted by Hindi on Wed, 05/05/2010 - 09:38
कोई शुष्क समयावधि जिसमें वर्षा का पूर्णतः या लगभग अभाव रहता है। ब्रिटेन में यह अवधि 15 क्रमागत दिनों की होती है जिसमें किसी भी दिन 1.00 मिली मीटर से अधिक वर्षा नहीं होती है।

- जलाभाव (drought) की कोई अवधि, जो विशेषतः 15 क्रमागत दिनों की होती है और जिसमें किसी भी दिन 1.0 मि.मी. से अधिक वर्षा नहीं होती।