भूमि पर स्थित वस्तुओं पर बर्फ के रवों की ऐसी जमावट जिसमें कण एक-दूसरे से अलग-अलग हों।
अन्य स्रोतों से
पारदर्शी बर्फ-क्रिस्टलों का निक्षेप, जो उस समय पाया जाता है जब कुहरे में उपस्थित अतिशीतल जल-बूंदें धरातल पर अनावृत वस्तुओं के सम्पर्क में आती है तथा उन पर जम जाती हैं। इन अनावृत वस्तुओं के तापमान हिमांक से नीचे हुआ करते हैं।