हिम छत्रक/टोप (Ice cap)

Submitted by admin on Tue, 05/11/2010 - 14:38
अपेक्षाकृत लघु ऊँचे क्षेत्र को आच्छादित करने वाली स्थायी तथा एकाकी हिमराशि जो हिमचादर (ice sheet) अथवा हिमक्षेत्र (ice field) से छोटी होती है। पर्वतों के शिखरों पर स्थित हिमचादरों को भी हिमटोप कहते हैं। कुछ भूगोलविद इसे हिमचादर के समानार्थी के रूप में भी प्रयोग करते हैं। सामान्यतः हिमटोप पर हिमनदीय प्रक्रम और इसके सीमांत भागों पर परिहिमानी प्रक्रम क्रियाशील होते हैं। स्पिट्सबर्जन (spitsbergen) तथा अन्य आर्कटिक द्वीपों पर स्थित हिमटोप इसके उदाहरण हैं।

अन्य स्रोतों से

Ice-cap in Hindi (बर्फ-छत्रक, बर्फटोप)


एक स्थाई बर्फ-संहति, जो ऊंचे पठारों को तथा उच्छ अक्षांशों में स्थित द्वीपों तथा ध्रुवों को ढके रहती है। साधारणतः यह बर्फ-संहति एक बर्फ-चादर की तुलना में छोटी होती है।