वह कटिबंध जिसमें जलवायविक दशाएं मानव जीवन के लिए सर्वाधिक उपयुक्त तथा सुखद होती हैं। इसके दो प्रमुख निर्धारक तत्व तापमान और सापेक्ष आर्द्रता की मात्राएं होती हैं। सामान्यतः मध्य अक्षांशों के उन क्षेत्रों को सुखद क्षेत्र के अंतर्गत माना जाता है जहाँ तापमान 200 से 250 सेल्सियस के साथ सापेक्ष आर्द्रता 25 से 75 प्रतिशत के मध्य पायी जाती है। ग्रेट ब्रिटेन में 60 प्रतिशत सापेक्ष आर्द्रता के साथ 150 सेल्सियस तापमान को सुखद माना जाता है।
किसी स्थान की सापेक्ष आर्द्रता एवं तापांतर, जो मानव स्वास्थ्य के लिए अनुकूल एवं स्फूर्तिदायक हो। ऐसे क्षेत्र में शारीरिक स्फूर्ति के लिए तापमान के बढ़ने पर सापेक्ष आर्द्रता कम होना आवश्यक है।
किसी स्थान की सापेक्ष आर्द्रता एवं तापांतर, जो मानव स्वास्थ्य के लिए अनुकूल एवं स्फूर्तिदायक हो। ऐसे क्षेत्र में शारीरिक स्फूर्ति के लिए तापमान के बढ़ने पर सापेक्ष आर्द्रता कम होना आवश्यक है।