जलीय चक्र (Hydrological cycle Meaning and definition in Hindi)
सागर से वायुमंडल तथा थल पर से होता हुआ वापस सागर तक जाने वाला जल का परिसंचरण चक्र। जल वापस सागर तक थल पर से बहता हुआ अथवा भूमिगत मार्गों से पहुंचता है। इस निरंतर चलते रहने वाले चक्र में जल अस्थायी रुप से जीवों में तथा ताजे पानी बर्फिली जमावटों अथवा भूमिगत भंडारों के रुप में जमा होता रहता है।
यह वातावरण में पानी का चक्र है जो महासागरों से वाष्पिकृत होकर बादल बनकर भूमि पर वर्षा और बर्फ के रूप में आकर बरसता है और फिर नदियों के माध्यम से वापस महासागरों में पहुँच जाता है।
जलचक्र, जलीय चक्र (Hydrological cycle Meaning and definition in English) 1. Hydrological cycle: Succession of stages through which water passes from the atmosphere to the earth and returns to the atmosphere: evaporation from the land or sea or inland water, condensation to form clouds, precipitation, accumulation in the soil or in bodies of water, and re-evaporation.