समुद्र विज्ञान (Oceanography)

Submitted by admin on Tue, 05/18/2010 - 15:25
वह विज्ञान जिसके अंतर्गत महासागर के जल की प्रकृति, उसकी गहराई, तापमान एवं गति तथा महासागरीय नितल, वनस्पतियों एवं प्राणियों के अध्ययन को सम्मिलित किया जाता है।

अन्य स्रोतों से
महासागरों का वैज्ञानिक अध्ययन जिसके अंतर्गत जल की प्रकृति, गतियाँ, ताप, घनत्व, गहराइयाँ, तलाकृतियाँ तथा वनस्पतिजात (flora), प्राणिजात (fauna) आदि वस्तुओं का विश्लेषण किया जाता है।