ऊंचाई के साथ वायुमंडल के ताप के ह्रास की दर। वायुमंडल के निचले भाग में इसका औसत मान 6.50 सै. प्रति किमी. होता है। यह दर दिन के समय, ऋतु, आर्दता भौगोलिक स्थिति और मौसम परिस्थितियों के अनुसार बदलती रहती है। इसलिए यह “पर्यावरर्णीय ह्रास दर” कहलाती है।
जब वायु सूखी होती है तब ह्रास दर बढ़ कर लगभग 100 सै. प्रति किमी. हो जाती है परंतु जब वायु जलवाष्प से संतृप्त होती है तब वह घटकर 50 सै. प्रति किमी हो जाती है।
जब वायु सूखी होती है तब ह्रास दर बढ़ कर लगभग 100 सै. प्रति किमी. हो जाती है परंतु जब वायु जलवाष्प से संतृप्त होती है तब वह घटकर 50 सै. प्रति किमी हो जाती है।
अन्य स्रोतों से
Lapse rate in Hindi (ह्रासदर)
वायुमंडल में ऊँचाई के साथ-साथ ताप-ह्रास की दर, जो साधारणतया प्रतिहजार फुट फारेनहाइट अंशों अथवा प्रति सैंकड़ा मीटर सेंटीग्रेड अंशों में व्यक्त की जाती है।
वायुमंडल में ऊँचाई के साथ-साथ ताप-ह्रास की दर, जो साधारणतया प्रतिहजार फुट फारेनहाइट अंशों अथवा प्रति सैंकड़ा मीटर सेंटीग्रेड अंशों में व्यक्त की जाती है।