नदी परिच्छेदिका (River profile)

Submitted by Hindi on Tue, 06/08/2010 - 10:48
नदी घाटी की आकृति। यह दो प्रकार की होती है। 1. अनुदैर्ध्य परिच्छेदिका (longitudinal profile) जो नदी के उद्गम से लेकर मुहाने तक के जलमार्ग के ढाल या ढाल की आकृति को प्रदर्शित करती है। 2. अनुप्रस्थ परिच्छेदिका (transverse profile) घाटी के दोनों पार्श्वों के ढाल को प्रदर्शित करती है।

अन्य स्रोतों से
नदी-घाटी की आकृति की रूपरेखा जो-

(1) नदी के उद्गम-स्थान से मुहाने तक अनुदैर्घ्य (longitudinal) हो सकती है, और
(2) घाटी के आरपार नदी के समकोणों पर आड़ी (transverse) हो सकती है।