भ्रंशः
पृथ्वी की पर्पटी में एक ऐसा विभंग (fracture) जिसके दोनों पार्श्व एक दूसरे के सापेक्ष विभंग-तल के समांतर विस्थापित हो जाते हैं। इसमें विस्थापन कुछ मि.मी. से लेकर कई कि.मी. तक का हो सकता है।
ख़राबी (Fault in Hindi)
1. ख़राबी, दोष 2. चूक 3. त्रुटि
शब्द का अनुप्रयोग
1. The captain knew there was an engine fault but didn’t want to alarm the passengers.
2. In this case, there was a fault at the Assistant’s end.
3. The accident occurred due to a human fault.
1. कप्तान को पता था कि इंजन में खराबी है, लेकिन वह यात्रियों को सचेत नहीं करना चाहता था।
2. इस मामले में सहायक से चूक हुई।
3. दुर्घटना मानवीय त्रुटि के कारण हुई।
अन्य स्रोतों से
भूगर्भिक शक्तियों द्वारा भूपर्पटी के स्तरों का विभंजन (fracture) अथवा संविदरण (rupture) जिसके कारण इनका स्थाई स्खलन और विस्थापन हो जाता है।