जलवायु परिवर्तन से 1 अरब बच्चों को खतरा

Submitted by Shivendra on Wed, 10/19/2022 - 12:17
Source
किड्सराइट्स इंडेक्स

जलवायु परिवर्तन से 1 अरब बच्चों को खतरा फोटो- indiawaterportal flicker

जलवायु परिवर्तन को लेकर डच एनजीओ किड्सराइट्स ने बड़ा दावा किया है। एनजीओ ने जलवायु परिवर्तन से होने वाले नुकसान की  चेतावनी देते हुए कहा  कि जलवायु परिवर्तन से होने वाले नुकसान के कारण  लगभग  एक अरब बच्चे "बेहद उच्च जोखिम" में हैं और पिछले कुछ दशक में युवाओं के जीवन स्तर में सुधार भी  नहीं हुआ है।संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के आंकड़ों के आधार पर किड्सराइट्स इंडेक्स ने यह भी कहा कि दुनिया के एक तिहाई से अधिक बच्चे  लगभग 820 मिलियन इस समय हीटवेव के संपर्क में है ।

डच एनजीओ किड्सराइट्स ने कहा कि पानी की कमी ने दुनिया भर में 920 मिलियन बच्चों को प्रभावित किया है, जबकि मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों ने  तरीबन 600 मिलियन बच्चों को प्रभावित किया है, यानी  हर चार में से एक बच्चा प्रभावित हुआ है।

किड्सराइट्स इंडेक्स,फोटो-किड्सराइट्स इंडेक्स 

किड्स राइट्स इंडेक्स पहली और एकमात्र रैंकिंग है जो मापती है कि बच्चों के अधिकारों की सालाना स्थिति  क्या  है, आइसलैंड, स्वीडन और फिनलैंड को बच्चों के अधिकारों के लिए सर्वश्रेष्ठ और सिएरा लियोन, अफगानिस्तान और चाड को 185 देशों में से सबसे खराब रैंकिंग दी गई है। वही  भारत की बात करें  तो ग्लोबल किड्स राइट इंडेक्स 2021 में 182 देशों में से भारत 112  रैंकिंग में था जो अब 2022 में  3 अंक नीचे  पहुंच  गया इस समय भारत की रैंकिंग 115 है   

शीर्ष तीन देशों में से केवल स्वीडन की रैंकिंग पिछले वर्ष से बदली, चौथे स्थान से दूसरे स्थान पर आ गई। किड्सराइट्स के संस्थापक और अध्यक्ष मार्क डुलर्ट ने इस साल की रिपोर्ट को "बच्चों की वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के लिए खतरनाक" बताया।