जमनालाल बजाज पुरस्कार के लिए आवेदन आंमंत्रित

Submitted by admin on Mon, 12/30/2013 - 14:49
Source
जमनालाल बजाज फाउंडेशन

2014 में रचनात्मक कार्य में विशेष योगदान के लिए


.रचनात्मक सामाजिक कार्य के एक या अधिक क्षेत्रों में विशेष योगदान के लिए व्यक्ति/व्यक्तियों को प्रतिवर्ष प्रदान किया जाने वाला रु.पांच लाख का नकद पुरस्कार, ट्रॉफी तथा प्रशस्तिपत्र।

इस पुरस्कार के अंतर्गत ग्राम विकास, स्वास्थ्य एवं सफाई, खादी एवं ग्रामोद्योग, गो सेवा नशाबंदी, हरिजन एवं आदिवासी कल्याण, कुष्ठरोग निवारण, महिला विकास व बाल कल्याण, साक्षरता प्रसार, कृषि क्षेत्र में सहकारिता एवं सामूहिक प्रवृत्तियों को सशक्त करना, स्थानीय नेतृत्व का निर्माण कर स्वयंसेवी प्रयासों को प्रोत्साहन देना आदि, गांधीजी द्वारा प्रारंभ किए गए रचनात्मक कार्यों पर विचार किया जाता है।

नामांकन के नियम


1. यह पुरस्कार केवल व्यक्ति/व्यक्तियों के लिए हैं, संस्थाओं के लिए नहीं।
2. मान्यताप्राप्त तथा अन्य प्रतिनिधिक संस्थाओं के प्रमुखों, संबंधित क्षेत्र के जाने माने व्यक्तियों तथा फाउंडेशन द्वारा मंगवाए गए नामांकनों पर ही विचार किया जाएगा। संस्थाओं तथा अन्य प्रतिनिधिक संस्थाओं में विश्वविद्यालय, अनुसंधान संस्थान, समाज कल्याण संस्थाएं, खादी और ग्रामोद्योग संस्थाएं, चेंबर्स ऑफ कॉमर्स, रोटरी और लायन्स क्लब और केंद्र तथा राज्य सरकारों के संबंधित विभाग व इन संस्थाओं के उप-कुलपति, अध्यक्ष, सचिव और प्रमुख किसी भी योग्य व्यक्ति को नामांकित कर सकते हैं।
3. पुरस्कार नामांकन की सिफारिश यदि उसके सगे-संबंधियों, तथा/अथवा, संस्था के अधिकारियों/सदस्यों द्वारा की गई है, तो उस पर विचार नहीं किया जाएगा।
4. स्वयं-नामांकनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
5. प्रायोजक को चाहिए कि मूल्यांकनों के मापदंडों के अनुसार तथ्य आधारित जानकारी प्रस्तुत करें,
6. एक बार पुरस्कार प्राप्त कर चुके व्यक्ति के नामांकन पर पुरस्कार के लिए विचार नहीं किया जाएगा।
7. फाउंडेशन की सलाहकार समिति की राय में अगर किसी वर्ष पुरस्कार-योग्य नामांकन नहीं पाया जाता तो फाउंडेशन को उस वर्ष पुरस्कार न देने का पूरा अधिकार है।

मूल्यांकन के मापदंड


इस पुरस्कार के लिए नामांकित व्यक्तियों के कार्य का मूल्यांकन करते समय, उनके कार्य के कुल परिणाम एवं प्रभाव क्षेत्र तथा उनके इस कार्य से जनता को प्राप्त हुए विशिष्ट लाभों का जायजा लिया जाएगा विशेषतः इस पर ध्यान दिया जाएगा कि इस कार्य के जरिए किस प्रकार तथा कहां तक:

1. भूमिहीन मजदूर, स्थानांतरित मजदूर, झुग्गी झोपड़ियों के वासी, दलित, आदिवासी आदि समाज के दुर्बल वर्ग लाभान्वित हुए हैं।
2. मजदूरों को विस्थापित किए बगैर उत्पादन क्षमता में वृद्धि हुई है।
3. रोजगार में वृद्धि हुई है।
4. समान वितरण एवं सामाजिक समानता प्रस्थापित हुई है।
5. लोगों को आत्म निर्भरता के लिए प्रेरित किया गया है।
6. मजदूरों को प्रशिक्षण की सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं।
7. काम की नीरसता को दूर किया गया है और जीवन को बेहतर बनाने में सहायता मिली है।
8. जनता/स्वयंसेवी संस्थाओं/अन्य सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के सहभाग को प्रोत्साहन मिला है।
9. भविष्य के लिए क्या दृष्टि व कार्य योजना है (यदि हो तो)।
नामांकित व्यक्तियों में से जिन्होंने अपना कार्य संस्थागत ढांचे के जरिए किया हो, सामूहिक कार्य की प्रवृत्ति का जतन और विकास किया हो और अंगीकृत कार्यों/प्रकल्पों की स्थिरता, एवं निरंतरता को कायम रखने हेतु नए उत्तराधिकारियों को तैयार किया हो, ऐसे व्यक्तियों के कार्य को पुरस्कार हेतु चयन में अधिक श्रेय दिया जाएगा।

रचनात्मक कार्य में विशेष योगदान के लिए नामांकन पत्र का प्रारूप

1. नामांकित व्यक्ति का नाम....................................................................
2. पता, इमेल, दूरध्वनि, मोबाइल, फैक्स, वेबसाइट.......................................................................
3. जन्मतिथि (आयु)............................
4. शैक्षणिक योग्यता......................................................................
5. सिफारिशकर्ता की विगत ......................................................................
6. कार्य का प्रारूप-जिला/राज्य जहां कार्य किया जा रहा है। ................................................................
7. कब से कार्य किया जा रहा है .................................................
8. कार्य का विस्तृत विवरण-ग्रामीण, आदिवासी, गांव विकास ...................................................................
9. कार्य की प्रकृति तथा संक्षिप्त विवरण ..............................................................
10. किया गया कार्य मूल्यांकन के प्रत्येक निर्दिष्ट मापदंड की किस तरह पूर्ति करता है.....................................................
11. किया गया कार्य किस तरह आसपास के क्षेत्रों/समुदाय को प्रभावित कर रहा है, स्पष्ट व तथ्यात्मक विवरण दें।............12. नामांकित व्यक्ति जिन संस्था/संस्थाओं से जुड़ा हो, उसकी वित्तीय स्थिति का विवरण गत 3 वर्षों में मिले अनुदानि/आर्थिक सहायता का विवरण भी।

(इसके अतिरिक्त आय और व्यय का ब्यौरा और पिछले तीन साल की बैलेंससीट संलग्न कीजिए।

क.

वर्ष

आय (स्रोतों के अनुसार)

 

व्यय

यदि घाटा, तो पूर्ति कैसे की

  

स्वतः

दान अनुदान

  

 

 

 

 

 

 

 



ख.

वर्ष

दान/अनुदान का स्रोत

राशि

हेतु

     

 



13. पूर्व प्राप्त पुरस्कार/ सम्मान का विवरण
14. अन्य संबंधित जानकारी

पुरस्कार के लिए प्रस्ताव की प्रस्तुति
इस पुरस्कार के लिए सिफारिशों के साथ नामांकन प्राप्ति की आखिरी तारीख वर्ष 2014 के लिए 15 जनवरी, 2014 है, यह प्रस्ताव निम्न पते पर भेजे जाने चाहिए: सेक्रेटरी, जमनालाल बजाज फाउंडेशन – बजाज भवन, दूसरा माला, जमनालाल बजाज मार्ग, 226 नरीमन पाइंट, मुंबई- 400021।

रचनात्मक कार्य –पुरस्कार के पूर्व विजेता

1978

श्री जुगतराम दवे, गांधी विद्यापीठ, बेड़छी, जिला सूरत (गुजरात)

1979

संयुक्त रूप से:

1. श्रीमती सरलादेवी, कस्तूरबा महिला उत्थान मंडल, कौसानी (उत्तर प्रदेश)

2. श्री बाब आमटे, महारोगी सेवा समिति, आनंदवन, वरोरा (महाराष्ट्र)

1980

गांधी निकेतन आश्रम, कल्लूपट्टी, जिला मदुराई (तमिलनाडु)

1981

श्रीमती अमलप्रवा दास, सरानिया आश्रम, गुवाहाटी (असम)

1982

श्री गोकुलभाई दौलतराम भट्ट, जयपुर (राजस्थान)

1983

श्री तगडुर रामचंद्र राव, सत्याग्रह आश्रम, तगडुर, जिला. मैसूर (कर्नाटक)

1984

श्री पोपटलाल रामचंद्र शाह कसबा पेठ, पुणे (महाराष्ट्र)

1985

श्री टी.एस. अविनाशीलिंगम, ( रामकृष्ण मिशन विद्यालय, पेरिआनाइकेनपलयम्, कोयंबटूर (तमिलनाडु)

1986

श्री सुंदरलाल बहुगुणा, सिलयारा, जिला टिहरी गढ़वाल (उत्तराखंड)

1987

श्री नटवर ठक्कर, चुचुयिमलांग, नागालैंड

1988

संयुक्त रूप से :

1. श्री एस. जगन्नाथन, टी.एन. सर्वोदय मंडल, वलिवालम, जिला. तंजौर (तमिलनाडु)

2. श्रीमती कृष्णम्मा जगन्नाथन, लैंड फॉर दी टिलर्स फ्रीडम (लाफ्टी, किलवेलूर, जिला तंजौर (तमिलनाडु)

1989

श्री के. जनार्दन पिल्लई,  केरला गांधी स्मारक निधि, त्रिवेंद्रम (केरल)

1990

श्री एम. तीरथराम, गांधी आश्रम, ओयल, जिला उना (हिमाचल प्रदेश)

1991

श्री द्वारका सुंदरानी, समन्वय आश्रम, बोध गया (बिहार)

1992

श्री ठाकुरदास बंग, गोपुरी, वर्धा (महाराष्ट्र)

1993

श्री विचित्र नारायण शर्मा, श्री गांधी आश्रम, लखनऊ (उत्तर प्रदेश)

1994

श्री एल. एन. गोपालस्वामी, नं. 18 कौनरन स्मिथ रोड, गोपालपुरम, चेन्नई (तमिलनाडु)

1995

श्री काशीनाथ त्रिवेदी, भोलाराम उस्ताद मार्ग, गांव पिपलिया राव, इंदौर – 452001 (मध्य प्रदेश)

1996

श्री मनुभाई पंचोली, लोक भारती, पो. सनोसरा, जिला भावनगर (गुजरात)

1997

श्री आर. के पाटिल, सिविल लाइंस, नागपुर – 440001 (महाराष्ट्र)

1998

आचार्यराममूर्ति, श्रम भारती, पोस्ट-खादी ग्राम, जिला जमुई (बिहार)

1999

श्री नारायण देसाई, संपूर्ण क्रांति विद्यालय, वेड़छी, जिला सूरत (गुजरात)

2000

श्री सोमदत्त वेदालंकार, खादी आश्रम, जी.टी. रोड, पानीपत- 123103 (हरियाणा)

2001

श्री सिसिर सान्याल, गांधी विचार परिषद, बांकुड़ा (स्कूल डांगा) 772101 प. बंगाल)

2002

श्री सिद्धराज ढड्ढा, चौड़ा रास्ता, जयपुर- 312511 (राजस्थान)

2003

श्री रवींद्रनाथ उपाध्याय, तामुलपुर आंचलिक ग्रामदान संघ, मु. पोस्ट कुमारिकता 781360 जिला नलबाड़ी, (असम)

2004

श्री राधाकृष्ण बजाज, अखिल भारत कृषि-गो सेवा संघ, गोपुरी, वर्धा-442001 (महाराष्ट्र)

2005

श्री पी. गोपीनाथन नायर, टी.बी. जंक्शन, नैय्यातिंकारा, जिला तिरुवनंतपुरम (केरल) 695121

2006

डॉ. एस.एन. सुब्बाराव, निदेश,नेशनल यूथ प्रोजेक्ट, 221, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली- 110002

2007

श्री यशपाल मित्तल, प्रस्थान आश्रम, खानपुर पो. आ. पठानकोट पंजाब-145001

2008

श्री विश्वनाथ पटनायक, बनवासी सेवा समिति, बल्लीगुड़ा, जिला कंधमाल, उड़ीसा

2009

श्री लवनम, एथिस्ट सेंटर, बेंज सर्कल, विजयवाड़ा 520010 (आंध्र प्रदेश)

2010

श्री चुनीभाई वैद्य, गुजरात लोक समिति, लोक समिति कंपाउंड, लाल दरवाजा, अहमदाबाद 380001

2011

श्री रमेश भैया एवं श्रीमती विमला बहन, विनाबा सेवा आश्रम, विनोबा नगर, बरतरा, शाहजहांपुर

2012

श्री जयवंत मठकर, उपाध्यक्ष, गोपुरी आश्रम, सिंधुदूर्ग, महाराष्ट्र

2013

श्री. जी.वी. सुब्बाराव, अध्यक्ष, ग्रामधन निर्माण समिति, नगरकुरनूल, महबुबनगर जिला, आंध्र प्रदेश