जटिल वाक्यों में

Submitted by Hindi on Mon, 07/04/2011 - 09:18
जटिल वाक्यों में
पानी का गुन मिलाना चाहता हूँ
जो दौड़ता है प्यास की तरफ
जो रंगो में बोलता है

लहराती झील के लिए
भाषाओं में रखना चाहता हूँ
माननीय जगह
जिससे लिपियों में तरलता हो
सरलता हो संवाद में

झील एक संस्कृति है
जो हर हृदय के पानी में
जिन्दगी के मायने को
मान देती रहती है

मैं चाहता हूँ
झील कहूँ तो जुड़ा जाय तपती हुई आँख
और निगाह को लगे कि पानी से उसका रिश्ता
नाभिनाल है