झील माला या सरोवर माला (Paternoster lake)

Submitted by Hindi on Fri, 05/06/2011 - 10:38
किसी सोपानी हिमनदीय घाटी में सोपानों पर निर्मित लघु झीलों की श्रृंखला। हिमनदीय घाटी में निर्मित लम्बवत् भृगुओं वाले हिम सोपानों (glacial stairway) में भृगु के निकट सोपान के सिरे प्रायः गहरे होते हैं। अतः हिम के पिघलने पर इन गर्तों में जल भर जाता है जिससे वे लघु झील के रूप में परिवर्तित हो जाते हैं। इस प्रकार विभिन्न सोपानों पर निर्मित झीलों की श्रृंखला को झीलमाला कहते हैं।

अन्य स्रोतों से

Lake in Hindi (झील, सरोवर)


भूपृष्ठ में पाया जाने वाला एक विस्तृत गर्त जो जल से भरा रहता है।

वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -