झंझा/झंझावत या तूफान (Storm or squall)

Submitted by Hindi on Thu, 05/05/2011 - 16:54
भयंकर वायुमंडलीय विक्षोभ जिसमें अत्यधिक वेग वाली प्रबल पवनें चलती हैं। झंझा की अवधि सामान्यतः अल्प (कुछ मिनट से लेकर कुछ घंटे तक) होती है किन्तु तेज पवन प्रवाह के कारण ये विनाशकारी भी होते हैं। इनके कई रूप पाये जाते हैं जैसे तड़ित झंझा (thunder storm), वृष्टि झंझा (rain storm), धूल आँधी (dust strom), बालू की आंधी (sandstorm) आदि। ब्यूफोर्ट पवन वेगमापी पर 11 वेग की पवन को झंझा माना जाता है।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -