द्रोणी बेसिनः
(क) भू-पर्पटी में एक प्रायः तश्तरीनुमा गर्त जो तली के धंसने के फलस्वरूप बनता है।
(ख) किसी बड़ी नदी तथा उसकी सहायक नदियों का अपवाह क्षेत्र।
(ग) वह अवनमित भू-क्षेत्र जिसमें सभी चारों ओर से भीतर की ओर नत होते हैं।
कछार (Basin in Hindi)
कछार
Word Explanation
A natural or artificially created space or structure on the surface or underground, which exhibits a shape and character of confining material that enables the holding of water.
अन्य स्रोतों से
Basin in Hindi ( बेसिन)
(1) भू-पृष्ठ पर एक बहुत बड़ा गर्त (depression), जिसमें महासागर हो।
(2) एक नदी तंत्र का क्षेत्र
(3) एक उथला अधोवलन (down fold), जिसमें कोयले के संस्तर पाये जाते हों।
(4) भूपर्पटी में एक छिछला संरचनात्मक अधोवलन, जैसे लंदन या पेरिस बेसिन।
(5) एक ऐसा क्षेत्र जो चारों ओर किसी उच्चतर भूमि से घिरा हो और जिसका समुद्र की ओर निकास न हो।