किसानों का जल आंदोलन

Submitted by Hindi on Mon, 09/10/2012 - 16:37
Source
आज तक, 08 सितंबर 2012

मध्यप्रदेश के ओकांश्वेर में नर्मदा बचाओ आंदोलन से जुड़े 51 लोग पिछले 15 दिनों से जल सत्याग्रह पर हैं, लेकिन शिवराज सरकार के चेहरे पर थोड़ी भी शिकन नहीं आई, लोग अपनी गर्दन तक पानी में डूबे हैं, विस्थापित हुए लोग जमीन के बदले सरकार से जमीन की मांग कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने साल 2011 में ही विस्थापितों को जमीन देने के आदेश दे दिए हैं। लगातार पानी में खड़े रहने से लोगों की सेहत पर भी अब बुरा असर पड़ने लगा है। लोगों के हाथ और पांव खराब हो रहे हैं। इस बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी सरकार के दो मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और आदिवासी मामलों के मंत्री विजय शाह को आज यहां के हालात का जायजा लेने के लिए भेजने का फैसला किया है।