कठोरता मापक (Hardness scale or mohs’ scale)

Submitted by Hindi on Tue, 04/26/2011 - 12:22
खनिज पदार्थों की कठोरता के अन्तर को दर्शाने वाला मापक। खनिज विज्ञानी फ्रिडरिक मोह (F. Mohs) द्वारा 1812 में निर्मित इस मापक पर मानक के रूप में चयनित 10 खनिजों को उनकी कठोरता के अनुसार आरोही क्रम (ascending order) में रखा गया है और कठोरता 1 से 10 तक के मूल्यों में अंकित है। प्रथम अंक टैल्क (talc) का है जो सबसे मुलायम खनिज है और अन्तिम हीरा (diamond) का है जो कठोरतम है। शेष खनिजों की कठोरता बीच वाले अंकों के मान की होती है।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -