क्या है जल जीवन मिशन, खर्च होंगे 3.5  लाख करोड़ 

Submitted by Editorial Team on Tue, 08/11/2020 - 13:40

पिछले साल स्वतंत्रता दिवस के  अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जल जीवन  मिशन की घोषणा की थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य साल 2024 तक  हर घर मे पाइप लाइन के जरिए स्वच्छ पानी पहुँचाना है ।2018 की नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत में करीब 60 करोड़ लोगों पानी की क़िल्लत से जूझ  रहे है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 84 फीसदी घरों में पानी की सुविधा उपलब्ध नही हो पाई है। ऐसे में केंद्र सरकार ने साल 2024 तक इन सभी घरों में पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।