लोक-भारती संगठन की गोमती यात्रा (27 मार्च से 3 अप्रैल 2011 तक)

Submitted by admin on Fri, 03/11/2011 - 10:48

गोमती का संकट-


गोमती का जन्म नागाधिराज हिमालय की तलहटी में पीलीभीत से 30 किमी. पूर्व तथा पूरनपुर (पुराणपुर) से 12 किमी. उत्तर माधौटाण्डा के निकट फुलहर झील (गोमतताल) से हुआ है। गोमती अपने उद्गम स्थल से पावन गंगा मिलन तक 960 किमी. की यात्रा में 22735 वर्ग किमी. जलग्रहण क्षेत्र का वर्षा-जल संजोकर वाराणसी-गाजीपुर के मध्य मार्कण्डेश्वर महादेव के पास गंगा मैया की गोद में समा जाती है। गोमती तो अपनी पूर्ण वत्सलता के साथ हमारी प्यास बुझाती, खेतों को पानी व धरती को हरियाली देती तथा मानवता की फुलवारी को भरपूर सींचती है।

लेकिन हमने क्या किया?


हमने अपने मल-मूत्र (सीवर), गन्ना व अन्य फैक्ट्रियों, अस्पतालों का जहरीला, बदबूदार पानी उसमें प्रवाहित किया, प्लास्टिक, पॉलीथीन, पूजन सामग्री अवशेष डालकर गोमती को प्रदूषित कर दिया है। गोमती के जल को अमृत मानकर सभी आचमन व स्नान कर पुण्य लाभ लेते थे, लेकिन प्रदूषण ऐसे ही बढ़ता रहा, तो कौन आचमन करेगा, स्नान करेगा और प्यास बुझायेगा?

गोमती पहाड़ों से नहीं, गोमतताल से निकली है, और भूजल स्रोतों से जल लेती हुई आगे बढ़ती है, जो अत्यधिक जलदोहन तथा पुनर्भूजलभरण (रीचार्जिंग) न होने से सूखते जा रही है। इससे क्या गोमती का अस्तित्व बचेगा?

दिनांक

प्रातः

दोपहर

रात्रि

27 मार्च

माधौटाण्डा, पीलीभीत

गोमती गुरुद्वारा, पीलीभीत

बण्ड़ा, शाहजहाँपुर

28 मार्च

सुनासीर, शाहजहाँपुर

पुवायां, जेवां, शाहजहाँपुर

मोहम्मदी, लखीमपुर

29 मार्च

मोहम्मदी, लखीमुपर

अजबापुर, मैगलगंज, लखीमपुर

नैमिषारण्य, सीतापुर

30 मार्च

मिश्रिख, सीतापुर

सिंधौली, चन्द्रिकादेवी, सीतापुर

लखनऊनगर, लखनऊ

31 मार्च

लखनऊनगर

हैदरगढ़, जगदीशपुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर

सुल्तानपुर नगर

1 अप्रैल

सुल्तानपुर नगर

धोपाप, ढकवा सुल्तानपुर, प्रतापगढ़

जौनपुर नगर

2 अप्रैल

जौनपुर नगर

सई जलालपुर, जौनपुर

वाराणसी नगर

3 अप्रैल

माकर्ण्डेश्वर (वाराणसी-गाजीपुर)

 

 


लोक भारती का लक्ष्य


पवित्र, निर्मल-जलयुक्त सदानीरा, अविरल प्रवाहवान एवं स्वच्छ पर्यावरण युक्त गोमती माँ व उसके स्वच्छ तट-घाट।

संपर्क- लोक भारती उत्तर प्रदेश
कोठी नं.-1, चोपड़ अस्पताल परिसर, नवल किशोर रोड, निकट लीला सिनेमा, हजरतगंज लखनऊ-226 001,
दूरभाष एवं फैक्सः 0522-2613536,
मोबाईलः 09415018456,
ई-मेलः lokbharti@yahoo.com,
वेबसाईटः lokbhartiup.com & e-bharti.com

(कृपया यात्रा के बारे में और जानने के लिए फोल्डर डाउनलोड कर सकते हैं।)