लिग्नाइट (भूरा कोयला):
भूरापन लिए हुए काले रंग का एक प्रकार का कोयला जिसमें वन्स्पतिक पदार्थ का परिवर्तन, पीट में होने वाले परिवर्तन की अपेक्षा अधिक हो जाता है। दूसरे शब्दों में यह एक निम्न कोटि का कोयला होता है, जिसमें कार्बन लगभग 70 प्रतिशत होता है और ऑक्सीजन 20 प्रतिशत।
अन्य स्रोतों से
एक प्रकार का निम्नकोटि का कोयला जिसमें एन्थ्रेसाइट की अपेक्षा कार्बन की मात्रा कम होती है।