Limestone in Hindi (चूनाश्म, चूना प्रस्तर, चूना पत्थर)

Submitted by Hindi on Wed, 04/14/2010 - 12:17

चूनाश्म, चूना प्रस्तर, चूना पत्थरः
एक संस्तरित अवसादी निक्षेप जो मुख्यतः कैल्सियम कार्बोनेट (CaCO3) से संघटित होता है और जलाने पर चूना प्राप्त होता है। यह कार्बोनेट शैलों में से एक सर्वाधिक महत्वपूर्ण और अत्यधिक विस्तृत रूप से पाया जाने वाला शैल है। इसमें कैल्सियम कार्बोनेट की मात्रा 40 प्रतिशत से लेकर 98 प्रतिशत से अधिक हो सकती है और इसमें मिश्रित अपद्रव्यों के कारण यह शैल सफेद से लेकर भूरे, धूसर तथा गहरे धूसर से लेकर काले रंगों तक में पाया जाता है। इसका गठन अदृश्य क्रिस्टली, सूक्ष्म कणिक अथवा स्पष्ट रूप से क्रिस्टलीय हो सकता है।

अन्य स्रोतों से
एक प्रकार का शैल, जिसमें कम से कम 50 प्रतिशत कैल्सियम कार्बोनेट पाया जाता है।