आधुनिक समय का सर्वाधिक विवादास्पद शब्द है-विकास। मौजूदा दौर में जिस तरह की अवधारणाएँ विकास के नाम पर थोपी जा रही हैं वे निश्चित ही इंसानी नस्ल के अस्तित्व के लिये गम्भीर संकट पैदा कर रही हैं। ऐसे में हमारे देश में गाँधी हैं जिनकी समझ विकास के मौजूदा मॉडल के सर्वथा विपरीत है। क्या हम जानते-बूझते गाँधी को अनदेखा करना चाहेंगे? क्या हम भी कथित ‘विकसित’ देशों की तरह विनाश को विकास मानकर अपनी नीतियाँ बनाएँगे?
‘विकास’ आधुनिक दुनिया का सबसे बड़ा नशा है। जो उसका मजा चख रहे हैं, जो मजा चखने की कतार में लगे हैं और जो दूसरों को नशा चखते देखकर मानते हैं कि भाग्य साथ देगा तो उन्हें भी उसका मजा मिलेगा, वे सब इस नशे में अन्धे हो चुके हैं।आमतौर पर इस विकास का मतलब होता है-भौतिक विकास, घर-बाहर, सभी जगह शारीरिक और मानसिक स्तर पर भोगों को भोगने के लिये सारी भौतिक सुविधाओं की उपलब्धि। उन्हें पाने के लिये भौतिक साधनों का निर्माण, मशीनों का निर्माण, अधोसंरचना का निर्माण, युद्ध सामग्री का निर्माण अनिवार्य बन जाता है। इसके लिये जमीन, पानी, जंगल, खनिज, सीमेंट, लोहा, कोयला, गौण खनिज, गैस, खनिज तेल, पेट्रोलियम, लकड़ी, बिजली, स्पेक्ट्रम, वातावरण आदि की जरुरत पड़ती है और उसे प्राप्त करने के लिये खदानें, बिजली परियोजनाएँ इस्पात परियोजनाएँ, बड़े बाँध और अन्य उद्योगों का निर्माण किया जाता है।
औद्योगिक उत्पादन प्रक्रिया और उत्पादों का उपयोग दोनों में ऊर्जा के उपयोग और कोयला, गैस, पेट्रोलियम आदि जीवाश्म ईंधन जलाने से जहरीली ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन होता है। ये गैसें सूर्य की ऊर्जा का शोषण करके पृथ्वी की सतह को गर्म कर देती है। नतीजे में वैश्विक ताप में वृद्धि और मौसम की दशाओं यानि जलवायु में परिवर्तन होता है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि यह व्यापक तौर पर अपरिवर्तनीय है। इसके कारण पर्यावरण का सन्तुलन बिगड़ने से मौसम में बदलाव जैसे चक्रवाती तूफान, भारी वर्षा, बाढ़, हिमवर्षा, सूखा, तापमान वृद्धि, बर्फ पिघलना, मरुस्थलीकरण, समुद्री जलस्तर में वृद्धि, जैवविविधता का ह्रास, कृषि उत्पादकता पर प्रभाव आदि हो रहा है।
वातावरण में हर साल 2 पीपीएम (PPM) की दर से कार्बन बढ़ रहा है। यह वर्ष 2013 में 400 पीपीएम से 2017 तक 407 पीपीएम तक बढ़ा है। वैज्ञानिक कहते हैं कि इसे नहीं रोका गया तो केवल मनुष्य, सजीव सृष्टि ही नहीं, कुछ दशकों में समूची पृथ्वी ही नष्ट हो सकती है।
मोटे तौर पर एक यूनिट बिजली के लिये एक किलो कोयला, पाँच लीटर पानी की आवश्यकता होती है। एक किलो कोयला जलाने से 400 ग्राम राख, 2700 किलो कैलरी ऊष्णता और एक किलो ऑक्सीजन खर्च होकर 1.5 किलो कार्बन डाइऑक्साइड वातावरण में पहुँचती है।
भारत में कोल आधारित उद्योगों में हर साल लगभग 80 करोड़ टन कोयला जलाया जाता है। जितना कोयला उतनी ही ऑक्सीजन खर्च होकर 120 करोड़ टन कार्बन डाइऑक्साइड, 32 करोड़ टन राख और 2160 खरब किलो कैलरी ऊष्णता वातावरण में पहुँचती है। इसे दूसरे उद्योगों से होने वाले प्रभावों से जोड़ा जाये तो यह कई गुना अधिक होगा।
औद्योगीकरण के इतने भयंकर परिणाम दिखाई देने के बावजूद भारत भी उसी होड़ में शामिल हो गया है। भौतिक उपभोगों की निजी वस्तुओं, वाहनों, अधोसंरचना और हिंसक हथियार आदि का उत्पादन घरेलू इस्तेमाल और निर्यात के लिये तेजी से बढ़ाया जा रहा है। प्रति व्यक्ति औसत बिजली खपत के आधार पर विकास मापने वाले देशों की नकल करके भारत में भी औसत बिजली खपत विकसित देशों के बराबर पहुँचाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
विकसित अमीर देशों ने दो, ढाई दशक पहले नीति बनाई थी कि प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों को गरीब, विकासशील देशों में स्थानान्तरित करना चाहिए। इससे विकसित देशों को उद्योगों के प्रदूषणकारी प्रभावों से तो मुक्ति मिल सकती है, लेकिन राष्ट्र की सीमाएँ ग्रीनहाउस प्रभावों को रोक नहीं सकतीं।
यह प्रभाव केवल उत्पादन प्रक्रिया से नहीं होता बल्कि उत्पादित वस्तुओं के उपयोग से भी प्रदूषण और तापमान में वृद्धि होती है। विज्ञान ने हमें बताया है कि ऊर्जा नष्ट नहीं होती, वह केवल रुपान्तरित होती है। इसका अर्थ यह भी है कि हर भौतिक वस्तु के उपयोग की कीमत के रूप में हमें तापमान वृद्धि और प्रदूषण की कीमत चुकानी पड़ती है। प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जो जितने यूनिट बिजली, ऊर्जा का उपयोग करता है वह उसी अनुपात में पर्यावरण को हानि पहुँचाता है।
मनुष्य की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिये एक हद तक विकास की जरूरत समझी जा सकती है, उसे नकारा नहीं जा सकता। बीमारियों से निजात पाने के लिये जैसे दवाइयों में एल्कोहल या स्वाद के लिये नमक की भूमिका है, उसी हद तक इसे स्वीकारा जा सकता है।
मनुष्य के श्रम के बोझ को कम करने के लिये, पर्यावरण को नुकसान पहुँचाए बिना होने वाला भौतिक विकास, जो सबके लिये सहज उपलब्ध हो, उसे उपयुक्त माना जा सकता है। लेकिन ऐसी सुविधाएँ जो सबको कभी प्राप्त नहीं हो सकतीं, जो एक विशिष्ट वर्ग के लिये ही बनाई जाती हैं और जिसे दुनिया के अधिकांश लोगों के जीवन के बुनियादी अधिकार छीनकर ही उपलब्ध करवाया जा सकता है, उसे अनुमति नहीं दी जा सकती।
प्राकृतिक संसाधन और श्रम ही मूल सम्पत्ति हैं, लेकिन प्राकृतिक संसाधनों के भारी दोहन और श्रम के असहनीय शोषण के बावजूद ऐसा नहीं है कि औद्योगिक क्रान्ति के कारण दुनिया के सभी लोगों के जीवन में खुशहाली आई हो। औद्योगिक क्रान्ति का तीन सौ साल का इतिहास यह बताता है कि इस दौर में आर्थिक विषमता बढ़ी है और चरम सीमा पर पहुँची है।
दुनिया की लगभग 75 प्रतिशत सम्पत्ति एक प्रतिशत धनी लोगों के पास इकट्ठा हुई है और 15-20 प्रतिशत उन लोगों को भी उसका लाभ मिला है जो जाने-अनजाने धनी लोगों की समाज को लूटने की प्रक्रिया में शामिल हैं। लेकिन जिन्होंने सबसे बड़ी कीमत चुकाई है, ऐसे 80 प्रतिशत लोगों को इसका कोई लाभ नहीं मिला है। उन्हें इसका लाभ मिल भी नहीं सकता क्योंकि उनके हित एक दूसरे के विरुद्ध खड़े हैं।
‘विकास‘ के नशे ने पर्यावरण का नाश और पृथ्वी के अस्तित्व पर संकट पैदा किया है जिसे न रोकने से सबका विनाश होगा। औद्योगिक क्रान्ति इस मान्यता पर खड़ी है कि विकास के लिये लोगों के अधिकार छीनने ही पड़ेंगे। इसलिये हमें उसे पाने की होड़ में शामिल नहीं होना चाहिए। इस तरह की भौतिक सुविधाएँ सभी को देनी हों तो दुनिया की बड़ी आबादी को उसके लिये बलि चढ़ाना होगा और प्रकृति के आज तक हुए विनाश से छह-सात गुना अधिक विनाश करना होगा।
महात्मा गाँधी ने कहा था- ‘मुझे तो ऐसी आशंका है कि उद्योगवाद मानव जाति के लिये अभिशाप सिद्ध होने वाला है। एक राष्ट्र द्वारा दूसरे का शोषण सदा नहीं चल सकता। उद्योगवाद तो पूरी तरह आपकी शोषण की क्षमता, विदेशों में आपके लिये बाजार मिलने और प्रतिस्पर्धियों के अभाव पर ही निर्भर है।.. जिस दिन भारत दूसरे राष्ट्रों का शोषण करने लगेगा और अगर उसका औद्योगिकरण होता है तो वह शोषण करेगा ही, उस दिन वह दूसरे राष्ट्रों के लिये एक अभिशाप बन जाएगा। दुनिया के लिये एक विपत्ति बन जाएगा। फिर दूसरे राष्ट्रों के शोषण के लिये मुझे भारत के औद्योगिकरण की बात क्यों सोचनी चाहिए?.. और अगर उद्योग का भविष्य पश्चिम के लिये अंधकारमय है तो क्या भारत के लिये वह और भी अंधकारमय नहीं होगा?’
श्री विवेकानंद माथने आजादी बचाओ आन्दोलन एवं किसान स्वराज आन्दोलन से सम्बद्ध हैं।
TAGS |
economic development, industrial pollution, construction on large scale, rampant mining of natural resources, petroleum products and ill effects, emission of greenhouse gases, carbon dioxide, rising level of particulate matters in the air, changing climate, intense rainfall, rising temperature, melting glaciers, more areas under desert, decreasing biodiversity, gandhian thought and environment, effects of industrial pollution on human health, effects of industrial waste on human health, types of industrial pollution, industrial pollution wikipedia, harmful effects of industries on environment, industrial pollution essay, industrial pollution pdf, what is industrial pollution, What are the effects of industrial pollution?, What are the effects of industries?, How we can reduce industrial pollution?, How has industry affected the environment?, What are the main causes of industrial pollution?, How does industrial pollution affect the environment?, How does industrial waste affect the environment?, How do industries pollute the environment?, How do industries pollute water?, How can we reduce industrial pollution?, How can industrial waste be prevented?, What are the different types of industrial pollution?, How do factories pollute the environment?, What were the positive and negative effects of the Industrial Revolution?, How does industrial growth affect the environment?, environmental effects of petroleum, effects of petroleum on human health, crude oil environmental impacts, effects of oil exploration on the environment, positive effects of petroleum, how does crude oil affect the environment, what negative impacts does oil by products have on the environment, environmental impacts of oil extraction, Why is petroleum harmful?, Is Petroleum toxic to humans?, What negative impacts does oil by products have on the environment?, What are some facts about petroleum?, How is oil harmful to the environment?, Is Petroleum in lotion bad for you?, What are the environmental effects of petroleum?, How do oil spills affect the environment?, sources of greenhouse gases, greenhouse gases effect, greenhouse gases and global warming, greenhouse gas emissions by country, greenhouse gases definition, greenhouse gas emissions definition, where do greenhouse gases come from, methane greenhouse gas, What is green house gas emission?, What causes the emission of greenhouse gases?, What is the largest contributor to greenhouse gases?, What percentage of greenhouse gases are produced by cars?, What are co2 emissions?, What are global warming gases?, What causes greenhouse gas emissions?, How can we reduce greenhouse gas emissions?, Is Greenhouse an effect?, How much greenhouse gases do humans produce?, How do human activities contribute to greenhouse gases?, Which country is the largest contributor of greenhouse gases?, How much co2 does a car emit per day?, What human activities produce greenhouse gases?, What percentage of co2 comes from cars?, particulate matter 10, particulate matter environmental effects, pm 2.5 safe levels, types of particulate matter, particulate matter definition, particulate matter examples, particulate matter air pollution, pm 2.5 levels, What is particulate matter air pollution?, How can particulate matter be reduced in the air?, What are the primary sources of particulate pollution?, What does particulate matter do to the environment?, What two pollutants pose the greatest threat to human?, How can particulate matter impact my health?, What is the size of particulate matter?, How can we reduce particulate matter indoors?, What is air pollution and how to control it?, How does particulate matter get into the air?, Why is particulate matter harmful?, Is particulate matter a primary or secondary pollutant?, What is the cause of particulate matter?, How is particulate matter formed?, How does pm2 5 affect health?, How do extinctions affect biodiversity?, What can decrease biodiversity?, What causes biodiversity to decrease?, What are the 5 major causes of biodiversity loss?, How can we protect and preserve biodiversity?, What is the effect of loss of biodiversity?, What are the 5 factors that affect biodiversity?, What are the five major causes of biodiversity loss?, What are the 6 threats to biodiversity?, How do humans benefit from biodiversity?, Why is biodiversity loss a concern?, What are the threats to biodiversity?, What is the meaning of loss of biodiversity?, What is biodiversity and why is it important?, How is biodiversity loss?, loss of biodiversity definition, loss of biodiversity effects, loss of biodiversity causes, loss of biodiversity pdf, loss of biodiversity examples, loss of biodiversity introduction, loss of biodiversity essay, loss of biodiversity solutions. |