मेषशिलाएं या भेड़ पीठ शिलाएं (Roche moutonnee)

Submitted by Hindi on Fri, 05/13/2011 - 13:13
किसी हिमनदित क्षेत्र में स्थित हिमनद द्वारा घर्षित कठोर शिलाएं (टीले) जो दूर से बैठी हुई भेड़ के समान दिखाई पड़ती हैं। हिमनद के मार्ग में जब कठोर शैलों के टीले पड़ जाते हैं, हिमनद उन्हें अपरदित करता हुआ उनके ऊपर चढ़ जाता है जिससे टीला घिस कर चिकना तथा मंद ढालवाला हो जाता है किंतु जब हिमनद दूसरी ओर इससे नीचे उतरता है, इस पर अपरदन कम हो पाता है और इसके ढाल पर उत्पाटन (plucking) द्वारा खरोचें पड़ जाती हैं जिससे ढाल तीव्र और ऊबड़-खाबड़ हो जाता है। इस प्रकार इसका हिमनद के सम्मुख वाला ढाल मंद और विमुखी ढाल तीव्र होता है। इसे भेंड पीठ शिलाएं भी कहते हैं।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -