Magma in Hindi (मैग्मा)

Submitted by Hindi on Wed, 04/14/2010 - 14:07

मैग्माः
भूमि के अन्दर जनित, तप्त गतिशील पदार्थ जो गलित सिलिकेटों, जल, भाप और अन्य वाष्पशील घटकों से संघटित होता है। इसके शीतल और क्रिस्टीलीकरण के फलस्वरूप ही आग्नेय शैल बनते हैं।

- वह पिघला हुआ शैल-पदार्थ जो भूपर्पटी की ठोस चट्टानों के नीचे पाया जाता है, और जिसका तापमान बहुत अधिक होता है तथा जिसमें गैसें एवं अन्य प्रस्फोटी (volatile) पदार्थ भी पाए जाते हैं।

धरती की सतह के नीचे जहां आग्नेय चट्टानें पाई जाती हैं वहां उपस्थित तरल पदार्थ मैग्मा कहलाता है।