मनरेगा में कोई व्यक्ति कार्य के लिए कैसे आवेदन कर सकता है ?

Submitted by Hindi on Sat, 12/04/2010 - 09:10
Source
इंडिया डेवलपमेंट गेटवे
मनरेगा में पंजीकृत व्यस्क, जिसके पास जॉब कार्ड है, एक सादे कागज़ पर आवेदन कर कार्य की माँग कर सकता है। आवेदन ग्राम पंचायत या कार्यक्रम अधिकारी (खंड स्तर पर) को संबोधित कर लिखा गया हो और उसमें आवेदन जमा करने की तिथि की माँग की जा सकती है।