मरुद्यान या नखलिस्तान (Oasis)

Submitted by Hindi on Tue, 05/10/2011 - 13:58
विस्तृत मरुस्थल के बीच में स्थित किसी जलाशय के चारों ओर का हरा-भरा क्षेत्र जो वनस्पतिविहीन रेगिस्तानी भूमि पर जल की उपस्थिति के कारण ही संभव हो पाता है। ये जलाशय प्रायः नदियों के अवशिष्ट रूप होते हैं जो छोटे-बड़े विभिन्न आकार के हो सकते हैं। कुछ मरुद्यानों में मुख्यतः खजूर या नारियल के झुरमुट पाये जाते हैं जबकि कुछ मरुद्यान अधिक उर्वर होते हैं और कई सौ वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल पर फैले होते हैं जहाँ नारियल एवं ताड़ के अतिरिक्त जौ, गेहूं, सब्जी आदि की खेती की जाती है। यहाँ अपेक्षाकृत बड़े अधिवास विकसित होते हैं। उल्लेखनीय है कि जलाशय के सूख जाने पर संपूर्ण मरुद्यान पुनः बीरान रेगिस्तान में परिवर्तित होता जाता है और बस्तियां उजाड़ हो जाती हैं।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -