मृदा संस्सतर (Soil horizon)

Submitted by Hindi on Fri, 05/13/2011 - 12:48
मृदा परिच्छेदिका में सुनिश्चित परत (layer) जो स्थानीय भूसतह के समानांतर होती है। किसी मृदा परिच्छेदिका में सामान्यतः तीन संस्तर होते हैं-सबसे ऊपर क संस्तर (A horizon), मध्य भाग में ख संस्तर (B horizon) और सबसे नीचे ग संस्तर (C horizon) । ये तीनों मृदा संस्तर अपने भौतिक तथा रासायनिक विशेषताओं में भिन्नता रखते हैं। ये भिन्नताएं मिट्टी की उत्पत्ति की प्रक्रिया में अपक्षय, ह्यूमस (humus) के मिश्रण तथा खनिजों के स्थानांतरण आदि के परिणामस्वरूप उत्पन्न होती है। क संस्तर में जैव पदार्थों की प्रचुरता होती है किन्तु जलवायु तथा वानस्पतिक दशाओं के अनुसार इनकी मात्रा में पर्याप्त भिन्नता पायी जाती है।

अन्य स्रोतों से




वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -