मुक्ताभ/मौक्तिक मेघ (Mother or pearl cloud or nacreous cloud)

Submitted by Hindi on Fri, 05/13/2011 - 12:36
समताप मंडल (stratosphere) में पृथ्वी की सतह से लगभग 24 से 32 किमी. (15 से 20 मील) की ऊँचाई पर कभी-कभी उत्पन्न होने वाले उच्च मेघ जो प्रायः हल्के और मसूराकार (lenticular) होते हैं। ऐसे मेघ अधिकांशतः उच्च अक्षांशों विशेषतः नार्वे तथा अलास्का में देखे जाते हैं। इनकी उपस्थिति के कारण सूर्यास्त के पश्चात् कुछ देर तक आकाश में रंगीन दीप्ति दिखाई पड़ती है।

अन्य स्रोतों से

Mother of pearl cloud in Hindi (मुक्ताभ मेघ)


ऊंचे मेघ की एक बिरली किस्म, जो भू-पृष्ठ से 20 और 30 किलोमीटर के मध्य समतापमंडल (stratosphere) में निर्मित होती है। यह नार्वे तथा अलास्का के ऊपर उच्च अक्षांशों में देखी जाती है। यह मेघ कोमल तथा सामान्यतः मसूराकार (lenticular) होता है। सूर्यास्त के बाद कुछ देर तक दिखाई पड़ने वाली रंगदीप्ति के कारण इसे यह संज्ञा दी गई है।



वेबस्टर शब्दकोश ( Meaning With Webster's Online Dictionary )
हिन्दी में -